बेखौफ बदमाशों ने बच्चों से भरी स्कूल वैन के ड्राइवर को पीटा और स्कूल वैन में की तोड़फोड़, डर से रोते-बिलखते रहे बच्चे।

सीधी। फिर बेखौफ बदमाशो का एक वीडियो सामने आया है यहाँ बेखौफ बदमाशो ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को रोककर वैन के चालक के साथ मारपीट किया उसके बाद बदमाशो ने स्कूल वैन में भी तोड़फोड़ की जिससे वैन मे बैठे बच्चे डर से रोते-बिलखते रहे।
देखे वीडियो-
मिली जानकारी के अनुसार बेखौफ बदमाशो ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को रोककर वैन के चालक के साथ मारपीट किया उसके बाद बदमाशो ने स्कूल वैन में भी तोड़फोड़ की है जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 28 मार्च 2025 की है जो अब वायरल हो रहा है। बताया जाता है की फरियादी ओमप्रकाश गुप्ता 28 मार्च को इंडियन एक्सीलेंसी पब्लिक स्कूल, नेबूहा की स्कूल वैन (MP53CA81470) से बच्चों को छोड़ने जा रहा था की रास्ते मे ग्राम मशुरिहा के पास सड़क पर राजा साकेत और चरकू साकेत नाम के दो युवक नशे की हालत मे वैन चालक के साथ मारपीट करते हुए वैन में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद वैन के अंदर बच्चे सबसे पीछे की शीट पर छिपे डरे सहमे दिख रहे हैं। बच्चे कुछ समझ पाते इससे पहले ही वीडियो में एक और बदमाश वैन का पीछे का शीशा तोड़ता दिख रहा है जिससे बच्चे बुरी तरह से डर जाते हैं और रोते-बिलखते बाहर निकलने की कोशिश करने लगते हैं।