न्यूजमध्य प्रदेश
सविता सरस्वती स्कूल कर्सुआराजा की मान्यता रद्द।

ओम प्रकाश
सिंगरौली। जिले के सविता सरस्वती कर्सुआराजा स्कूल की मान्यता रद्द हो ग़या है। विद्यालय के संचालक को निर्देश दिया ग़या है की वह स्कूल संचालन नहीं करें।
कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने सविता सरस्वती कर्सुआराजा स्कूल सहित 78 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया है एंव अभीभावकों को सूचित किया ग़या है की इन स्कूलों मे अपने बच्चों का नामांकन एंव प्रवेश न कराये साथ ही स्कूल के संचालको को भी स्कूल संचालक नहीं करने के निर्देश दिये है। निर्देश का पालन नहीं करने पर स्कूल संचालको के विरुद्ध कार्यवाही किया जायेग।