न्यूजमध्य प्रदेश

जल-गंगा-संवर्धन-अभियान के तहत के गर्रा नदी के घाटो का किया गया जीर्णोद्धार।

सिंगरौली। जल गंगा संवर्धन अभियान, अंतर्गत जिला प्रशासन एवं जन अभियान परिषद द्वारा आदर्श ग्राम पिपरा में मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा के विधायक सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिलीप शाह, जिला पंचायत सदस्य श्री संदीप शाह, के उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में गर्रा नदी के घाट पर छठ घाट निर्माण हेतु 25 लाख रुपए के लागत कार्य का भूमि पूजन किया गया। साथ नदी पर बने रपटा के समीप जल संकट देखते हुए श्रमदान के माध्यम से बोरी बंधानका कार्य किए गए।

कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली विधायक द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गया। इसके साथ कलश यात्रा निकाली गई तथा ग्राम चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी अतिथियों ने जल बचाने के लिए ग्रामीणो का प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर विधायक ने कहा कि नदी में घाट निर्माण होने से हजारों माताएं बहनें पूजन कर पाएंगी। साथ ही जल संरक्षण की शपथ दिलाते हुयें कहाँ कि जल है तो जीवन इसका जीता जागता उदाहरण हम सबके आखो के सामने में गर्मी के शुरूआत में ही हमे जल संकट का सामना करना पड़ रहा है इस लिए यह जरूरी है कि हम सब जल संकट को खत्म करने के लिए आगे आकर जल संरक्षण में सहयोग करे। विधयक ने कहा कि आज हम पानी बचायेंगे तो हमे भविष्य में जल संकट का सामना नही करना पड़ेगा। इसलिए सभी संकल्प ले कि पानी की एक एक बूद बचाने को लिए हम पूरी निष्ठा से जल संरक्षण में अपनी भागीदारी निभायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button