न्यूजमध्य प्रदेश

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,मलेरिया जागरूकता रथ को हरि झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

सिंगरौली। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एन०के० जैन द्वारा मलेरिया रथ का उद्घाटन किया गया एवं जिले के 41 कार्यकर्ताओं को वाहक जनित रोगों में उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुयें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एन० के० जैन ने कहा कि मलेरिया का कारक प्लाज्मोडियम नामक प्रोटोजोआ होता जिसका वाहक मादा एनोफिलीज मच्छर होता है। जब मादा एनोफिलीज मच्छर एक मलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटकर दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो उसे भी मलेरिया हो जाता है एंव बताया कि यदि ठंड देकर बुखार आ रही हो तो तत्काल अपने निकट की आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य केन्द्र में जॉच करवाएँ और निःशुल्क उपचार प्राप्त करें।

जिला मलेरिया अधिकारी नागेन्द्र सिंह ने कहा कि मलेरिया के मच्छर पानी में पनपते है इसलिए अपने घर के आस-पास पानी इकट्‌ठा न होने दें। साफ-सफाई रखे। एकत्रित जल में जला हुआ इंजन आयल या टेमेफॉस डालें। सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करें या मच्छर रोधी अन्य उपाय जैसे नीम की पत्तियों का धुओं, मच्छर रोधी कॉयल, अगरबत्ती का प्रयोग करें। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिले से ग्राम स्तर तक जनमानस को मलेरिया रोग, कारण, बचाव एवं उपचार से संबंधी जानकारी देकर मनाया गया। ग्राम स्तर पर आशा एवं ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा जनमानस में मलेरिया से बचाव संबंधी जानकारी दी गई।मलेरिया से बचाव की शुरूवात, घर से होती है. मलेरिया हमारे एक साथ आकर प्रयास करने से ही खत्म होता है, इसलिए जब तक जनभागीदारी नहीं होगी तब तक मलेरिया बीमारी दूर नही होगी।साथ ही जनमानस से निवेदन है कि अपने घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें, साफ सफाई रखे, कूलर, टंकी की सफाई प्रति सप्ताह करे, मच्छरदानी लगाएँ तथा अन्य मच्छररोधी उपाय करें जिससे जिससे सिंगरौली जिला मलेरिया मुक्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button