पेयजल की समस्या हो रही उनको चिन्हित कर तत्काल पेयजल की उपलंब्धता सुनिश्चित कराये- डीएम

सिंगरौली। कलेक्टर के द्वारा संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया गया की समंग्र ई के वायसी का कार्य ग्रामीण क्षेत्रो में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त प्रथामिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अंदर कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही ऐसे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गाव मझरे टोले जहा पर पेयजल की समस्या हो रही उकनो चिन्हित कर तत्काल पेयजल की उपलंब्धता सुनिश्चित कराई जायें।
कलेक्टर ने समंग्र ई केवायसी कार्य की विस्तार से समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रो में सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम प्रति दिन का लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में सभी परिवारो को समंग्र ई केवायसी किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने पेयजल उपलंब्धता की समीक्षा करते हुयें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कही भी पेयजल की समस्या नही होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिए कि बिगड़े हैन्डपंम्पो को चिन्हित कर तत्काल उनका सुधार कार्य कराये जिन हैन्डपम्पों में पानी नही आ रहा उनमें राईजिंग पाईप डालकर या सिंगल फेज मोटर के माध्यम से सुचारू रूप से पेयजल उपलंब्ध कराने की कार्यवाही करे। साथ यह भी सुनिश्चित करे कि किसी भी शासकीय हैन्डपम्प पर अतिक्रमण न किया जाये ऐसा करने वालो को चिन्हित कर कार्यवाही करे। साथ ही निर्देश दिए गए कि जहा पर पेयजल उपलंब्ध कराने के लिए कोई साधन उपलंब्ध नही ऐसे मझरे टोलो का चिन्हित कर टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायें।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो की समीक्षा करते हुयें अधिकारियों कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करते हुयें कहा कि मार्च माह की जारी रैकिंग में जिलें का प्रदर्शन अच्छा रहा है जिसे और भी बेहतर किया जा सकता है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेल्प लाईन में दर्ज 50 दिवस,100 दिवस तथा 300 सौ दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के शिकायतकर्ताओं से समन्वय बना कर निराकरण करे। साथ यह भी सुनिश्चित करे कि कोई भी शिकायत अन अटैंड न रहने पायें। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामान्य प्रशासन से संबंधित प्रकरण जैसे जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, आय प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणो का अभियान चलाकर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।