सरई पुलिस की उदासिनता,तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत।

सिंगरौली। जिले के सरई पुलिस की उदासिनता के कारण दर्दनाक सड़क हादसे मे एक पिता के सामने उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। चके में फंसे युवक को ट्रेलर चालक काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सरई थाना क्षेत्र के भरसेड़ी गांव मे एक भरसेड़ी गांव मे दर्दनाक सड़क हादसे मे एक पिता के सामने उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है की गुरुवार को सरई थाना क्षेत्र के भरसेड़ी गांव निवासी रामनरेश यादव अपने बेटे विमलेश यादव उम्र 19 वर्ष के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जा रहा था की तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे विमलेश यादव उम्र 19 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मृतक युवक का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।