धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिले में 3 हजार से अधिक आदिवासियों के घरों का किया गया विद्युतीकरण।

सिंगरौली। केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों के समग्र विकास और उनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। आदिवासी परिवारो के जीवन स्तर को सुधारे ने के लिए सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2024 से ’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में जनजातीय आबादी के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे के सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति करना है।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत सिंगरौली जिले के वनांचलों में रह रहे ऐसे परिवार जो कि अभी भी ऊर्जा विद्युतीकरण के लाभ से वंचित हैं। उनके विशेष पैकेज बनाकर 16.32 करोड़ के विद्युतीकरण कार्य जिसमें नवीन विद्युत लाइनों के प्रसार की स्थापना के साथ-साथ प्रत्येक घर को विद्युतीकरण के माध्यम से आदिवासी परिवारो के घरो को रोशन करने की भी योजना क्रियान्वयान्वित की जा रही है इसके अंतर्गत अभी तक 3029 से अधिक परिवारों को विद्युतीकरण से जोड़ दिया गया है। धरती आभा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत करोड 1.82 रुपए की लागत से 64 ग्रामों में विद्युत कनेक्शन प्रस्तावित है। विद्युतीकरण से आदिवासी बसाहटो के ग्रामीणो में खुशी की लहर है, विद्युतीकरण के माध्यम से उन्हे समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिलेगा।