भोपाल में स्कूल बस ने आधा दर्जन वाहनो को मारी टक्कर, एक की मौत,आरटीओ निलंबित।

भोपाल। एक स्कूल बस ने बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल पर खड़े लोगों को पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक लेडी डॉक्टर की मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उक्त हादसे के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
देखे वीडियो-
मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूल बस ने बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल पर खड़े लोगों को पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक लेडी डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है की स्कूल बस एक शादी समारोह से बस रोशनपुर चौराहा तरफ से पॉलीटेक्निक कॉलेज की तरफ जा रही थी की रास्ते मे बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल पर खड़े लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बीएएमएस डॉक्टर आयशा खान उम्र 28 साल की मौत हो गई है। उक्त मामले मे बस के मालिक और चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. वहीं, संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने आरटीओ अफसर को निलंबित किया है. वहीं, कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने तात्कालिक राहत के रूप में 5 व्यक्तियों को रेड क्रॉस से 10-10 हजार की सहायता राशि प्रदान की।