न्यूजमध्य प्रदेश

वर्षा के मौसम में आकस्मिक रूप से क्षतिग्रस्त होने वाले मकान की सहायता राशि हितग्राही को समय सीमा के भीतर मुहैय्या कराएं- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान निर्देश दिए है की वर्षा के मौसम में आकस्मिक रूप से क्षतिग्रस्त होने वाले मकान की सहायता राशि हितग्राही को समय सीमा के भीतर मुहैय्या कराएं साथ ही खाद्यान्न एवं समग्र आई केवाईसी के लक्ष्यों की पूर्ति 30 जून तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिए की 30 जून से पूर्व समस्त पात्र हितग्राहियों का सत प्रतिशत समग्र ई केवाईसी तथा खाद्यान्न ईकेवाईसी पूर्ण कराया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की समग्र आई.डी की जांच कर डुप्लीकेट आई.डी एवं हितग्राही जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनकी समग्र आईडी डिलीट करें तथा समस्त पात्र हितग्राहियों की समग्र ई केवाईसी एवं खाद्यान्न की ई केवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें एंव  रोजगार सहायक, सचिव ,पटवारी ,सेल्समैन के माध्यम से दुकानवार सूची तैयार कर समग्र की जांच करे एवं पत्र हितग्राहियों की खाद्यान्न केवाईसी करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें जून माह का खाद्यान्न प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन समाधान ऑनलाइन जनसुनवाई सीएम कार्यालय सीएम निवास से प्राप्त शिकायतों की विभाग भर समीक्षा करने के पश्चात निर्देश दिए की आगामी माह सीएमम हेल्पलाइन रैंकिंग में समस्त विभागों को एक ग्रेड हासिल करना होगा  सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागों से संबंधित शिकायतो को अटेंड करें एवं उनका संतुष्टि के साथ निराकरण करें साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण समय सीमा के बाहर न जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए की राजस्व से संबंधित सीमांकन नामांतरण बटनवारा नक्शा तरमीम ,खसरा खतौनी के प्रकरणों की जांच कर निराकरण करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिए कि वनाधिकार से संबंधित लंबित प्रकरणो के निराकरण हेतु ग्राम पंचायतो में शिविर लगाकर प्रकरणो का निराकरण करायें। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिलाधिकारियो को निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारी वा अधिनस्थ कर्मचारी जो अभी तक संमग्र ई केवायसी उनकी एम्पालाई प्रोफाईल में अद्यतन नही हुई है उनका माह जून 2025 का वेतन आहरण न किया जाये।

कलेक्टर ने टीबीमुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि जिले के टीबी मुक्त बनाने के लिए संक्रिय रूप से अभियान का संचालन करे। साथ ही अधिक से अधिक क्षय मित्रो की नियुक्ति करे ताकि क्षय मित्रो के द्वारा टी.बी मरीजो की संक्रियता से पहचान कर उनका समुचित ईलाज कराया जा सके। कलेक्टर जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए अभियान के दौरान स्वीकृत किए गए कार्यो को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराकर उनका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। साथ ही एक मॉ के नाम अभियान के दौरान विद्यालयो, महाविद्यालयो के छात्र छात्राओ, स्वय सेवी संस्थाओ सहित जन प्रतिनिधियो के सहयोग से वृहद स्तर पर पौधा रोपण कराया जाना सुनिश्चित किया किया जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button