न्यूजमध्य प्रदेश
आकाशीय बिजली की चपेट मे 27 बकरियों की मौत,13 बकरियां घायल।

दमोह। जिले के जबेरा तहसील क्षेत्र मे आकाशीय बिजली की चपेट मे 27 बकरियों की मौत हो गई है जबकि 13 बकरियां घायल हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के जबेरा तहसील क्षेत्र मे आकाशीय बिजली की चपेट मे 27 बकरियों की मौत हो गई है। बताया जाता है की नयागांव निवासी खेमचंद पिता गोकल पाल बकरी पालक अपनी बकरियों को लेकर नयागांव के जंगल में रोज की तरह चराने गया हुआ था जहां अचानक तेज बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए 40 बकरियां एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी जिसमें 27 बकरियों की मौत हो गई और 13 घायल हो गई।