महापौर ने पार्षद शत्रुघनलाल शाह को अपने मेयर इंन काउसिल मे किया शामिल।

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा अपने मेयर इन काउसिल में पार्षद सत्रुघन लाल शाह को पुष्पगुच्छ देकर अपने शामिल किया।
महापौर श्रीमती रानी के द्वारा अपने मेयर इन काउसिल में वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद सत्रुघन लाल शाह को पुष्पगुच्छ देकर अपने शामिल किया गया है। उक्त अवसर पर महापौर श्रीमती रानी ने कहा कि पार्षद शाह के मेयर इंन काउसिल में शामिल होने से नगर विकास में उनका सहयोग प्राप्त होगा।
उक्त अवसर पर मेयर इन काउसिल के सदस्य खुर्शीद आलम, शशि पुष्पराज ,अंजना शाह,शिवकुमारी,अर्चना विश्वकर्मा ,श्यामला,रीता देवा प्रजापति,बबली शाह,रूकमन प्रजापति सहित नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार, लेखा अधिकारी अनुपम दुबे, सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी,आलोक टीरू, सहायक विधि अधिकारी अक्षत उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार संतोष तिवारी उपस्थित रहे।