नाले में कार सवार एक ही परिवार के चार लोग पानी के तेज बहाव में बहे,सभी की मौत।

अनूपपुर। जिले में एक कार अमरकंटक रोड़ पर सजहा नाले में बह गई जिससे कार मे सवार पति-पत्नी और दो बच्चो की मौत हो गई है। सभी के शव को बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक कार अमरकंटक रोड़ पर सजहा नाले में बह गई जिससे कार मे सवार पति-पत्नी और दो बच्चो की मौत हो गई है। बताया जाता है की शहडोल निवासी चंद्रशेखर यादव उम्र 40 साल के बेटे रियांश यादव की तबीयत खराब थी इसलिए चंद्रशेखर यादव अपनी पत्नी प्रीति यादव उम्र 38 साल एंव दो बच्चे रियांश यादव उम्र 08 साल एंव शिवी यादव उम्र 02 साल के साथ कार से शहडोल अस्पताल गया हुआ था जहां बच्चों ने अमरकंटक जाने की जिद करने लगे जिसपर चंद्रशेखर सभी के साथ अमरकंटक घूमने चला गया। घूमने के बाद जब सभी वपास घर लौट रहे थे तो रास्ते मे सजहा वेयरहाउस के पास सड़क पर पानी का तेज बहाव था। स्थानीय लोगों ने चंद्रशेखर यादव को आगे जाने से रोका भी था लेकिन वह नहीं माना। पानी का बहाव तेज होने के कारण कार नाले के पास बंद हो गई इसी दौरान कार बहकर नाले में जा गिरी। हादसे मे चारो की मौत हो गई।