IRCTC के इस टूर पैकेज में कम पैसों में घूम पायेंगे सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी
देश भर में पर्यटन की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए फरवरी में चलेगी. सात ज्योतिर्लिंगों के अलावा द्वारका और शिरडी के दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा 10 रात और 11 दिन में ख़त्म होगी.
राज्य के तीर्थयात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा 19 फरवरी से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यात्रा जबलपुर स्टेशन से शुरू होगी. यह नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, सुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
इसमें द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिरडी, औरंगाबाद, परली, परवानी, पुणे और केवडिया में दर्शनीय स्थल शामिल होंगे। इसके लिए यात्रियों को इकोनॉमी क्लास में प्रति व्यक्ति 19450 रुपये, स्टैंडर्ड क्लास में प्रति व्यक्ति 31800 रुपये और सेकेंड एसी क्लास में प्रति व्यक्ति 41990 रुपये खर्च करने होंगे।
14 शीतकालीन विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए
यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से गुजरने वाली 14 शीतकालीन विशेष ट्रेनों के फेरे फिर से बढ़ा दिए गए हैं। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में 164 यात्राएं करेंगी। रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेनों को मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
ट्रेन बदले हुए रूट से चलेगी
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल निशातपुरा यार्ड में निशातपुरा-संत हीरदाराम नगर के बीच तीसरी लाइन शुरू करने के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों की मांग पर भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस और अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस को बहाल कर संशोधित रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह 8 से 16 जनवरी तक जयपुर-उज्जैन के बीच चलेगी और भोपाल के बीच रद्द रहेगी। अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस मक्सी-रुठियाई-बीना चलेगी।