
भिलाई। कल्याण कॉलेज में शनिवार दोपहर गरबा कार्यक्रम के दौरान प्रवेश को लेकर बड़ा विवाद हो गया। कॉलेज प्रबंधन की ओर से गरबा में प्रवेश करने वाले छात्रों को तिलक लगाकर और गंगाजल छिड़ककर अंदर भेजा जा रहा था। इसी बीच पहुंचे एक युवक ने तिलक लगाने से इंकार कर दिया। छात्रों ने उसे प्रवेश से रोक दिया तो वह नाराज होकर वहीं खड़ा हो गया। कुछ देर बाद उसने एक छात्र पर लोहे के कड़ा से हमला कर दिया, जिससे छात्र का सिर फट गया और खून बहने लगा। अचानक हुई वारदात से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी को घायल देख छात्र भड़क उठे और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
कल्याण कॉलेज परिसर में शनिवार दोपहर गरबा कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब प्रवेश को लेकर विवाद बढ़ गया। कॉलेज में प्रवेश कर रहे छात्रों को तिलक लगाकर और गंगाजल छिड़ककर अंदर जाने दिया जा रहा था। इसी बीच पहुंचे एक युवक ने तिलक लगाने से इंकार कर दिया। व्यवस्था संभाल रहे छात्रों ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। इस बात से नाराज युवक वहीं खड़ा रहा। कुछ देर बाद उसने मौके पर मौजूद एक छात्र पर लोहे के कड़ा से हमला कर सिर फोड़ दिया। अचानक हुए हमले से छात्र के सिर से खून बहने लगा। साथी को लहूलुहान देख अन्य छात्र भी भड़क गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। सूचना मिलते ही भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर लोहे का कड़ा जब्त कर लिया गया। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि युवक हिंदू धर्मावलंबी नहीं है। उसके खिलाफ धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।