लाइब्रेरी में गुंडागर्दी: पढ़ाई कर रहे छात्र पर दबंगों का हमला, पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

बांदा। शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले स्थान में दबंगई का नंगा नाच देखने को मिला है। बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र की एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्र पर दबंग युवकों ने बेरहमी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद आधा दर्जन युवकों ने छात्र की लाइब्रेरी के अंदर ही पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, गिरवां क्षेत्र के रहने वाले छात्र शत्रुघ्न बांदा मुख्यालय में रहकर पढ़ाई करता है। 6 नवंबर को वह शहर की एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था, तभी पीछे बैठे दो युवक बातचीत करने लगे। जब शत्रुघ्न ने उन्हें शांत रहने को कहा तो दोनों युवक भड़क उठे और बाहर से अपने साथियों को बुला लाए। कुछ देर बाद करीब छह दबंग युवक लाइब्रेरी पहुंचे और छात्र को घसीटकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान आरोपियों ने उसका चश्मा तोड़ दिया, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। घायल छात्र ने तुरंत अलीगंज चौकी में शिकायत की, लेकिन उसका आरोप है कि वहां मौजूद दारोगा ने कार्रवाई की जगह उसे समझौते का दबाव डाला और यहां तक कहा कि यदि उसने बात आगे बढ़ाई तो उसका कैरियर खत्म कर दिया जाएगा। अब पीड़ित छात्र ने सीधे एसपी पलाश बंसल से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह घटना छात्रों के मन में भय पैदा करने वाली है। उन्होंने मांग की कि लाइब्रेरी जैसे पवित्र स्थल में गुंडागर्दी करने वालों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी छात्र डर के साये में न पढ़े।





