न्यूजमध्य प्रदेश
अनियंत्रित होकर कार पटली,04 लोग हुए घायल।
सीधी। जिले के बहरी थाना क्षेत्र मे अनियंत्रित होकर कार पटल गई जिससे 04 लोग घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बहरी थाना के कुछ ही दुरी पर एक तेज रफ़्तार सूजकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे कार(MH04DN4326) मे बैठे 04 लोग घायल हो गये है। एंव कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।