महिला SDM का पति ही निकला हत्यारा, सर्विस बुक मे नॉमिनी न होने पर एसडीएम पत्नी की कर दी हत्या।
डिंडौरी। जिले के शहपुरा में एसडीएम पद पर पदस्थ निशा नापित की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डिण्डौरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि महिला SDM की हत्या उसके ही पति मनीष शर्मा ने की थी, जिसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जाने क्या था पूरा मामला- महिला एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने रविवार की दोपहर को अस्पताल लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लेकर पहुचा था जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया था। डाक्टरो का कहना था जब महिला एसडीएम को उसके पति मनीष शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था उसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतिका एसडीएम निशा नापित
एसडीएम निशा नापित छत्तीसगढ अंबिकापुर के चौपडा कालोनी की निवासी थीं। मनीष शर्मा निवासी ग्वालियर से शादी डॉट कॉम के माध्यम से जान पहचान होने पर एसडीएम निशा नापित एवं मनीष शर्मा ने 03 अक्टूवर 2020 को गायत्री मंदिर मंडला में दोनों ने शादी किया था।
पति ही निकला एसडीएम का हत्यारा– डिण्डौरी पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुये बताया की 28 जनवरी को मृतिका एसडीएम निशा नापित को उसका पति मनीष शर्मा उपचार कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य शहपुरा लेकर गया था जहां डॉक्टर के द्वारा मृतिका के शरीर का अवलोकन करने पर मृतिका के मुह और नाक से खून निकल रहा था। पुलिस जांच के दौरान पुलिस को पता चला की मृतिका महिला एसडीएम ने अपने सर्विस बुक एंव बीमा, बैंक खाता में मनीष शर्मा का नॉमिनी के रूप में नाम दर्ज नही कराई थी। इसी वजह से निशा नापित और मनीष शर्मा के बीच मे वाद-विवाद झगड़ा होता था। आरोपी मनीष शर्मा ने 28 जनवरी 2024 को मृतिका एसडीएम निशा नापित के मुह-नाक में तकिया दबाकर हत्या कर दिया था एंव साक्ष्य को छुपाने के लिये खून वाले कपड़ो को वासिंग मशीन में धुलने के लिये डाल दिया था एंव कुर्ती अन्य कपड़ो को धोकर सुखा दिया था। आरोपी मनीष पिता स्व. रघुबीर प्रसाद शर्मा उम्र 45 साल निवासी फ्लेट नं.ए 805 ब्लू बेरी डीबी सिटी थाना सिरोल ग्वालियर एवं मूल निवासी कुम्बरपुरा ठाठीपुर वार्ड नंबर 28 थाना ठाठीपुर जिला ग्वालियर के विरुद्ध धारा 302, 304 बी, 201 ताहि. के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना में जुट गई है।
शहपुरा पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के अंदर एसडीएम निशा नापित की सनसनी खेज हत्या का खुलासा करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस विवेचना में लगे अधिकारी/कर्मचारी को 20 हजार रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।