अंबिकापुर। जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग किसान को कुचल दिया। हादसे मे बुजुर्ग किसान की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झेराडीह निवासी केशव पैकरा उम्र 62 वर्ष शुक्रवार की रात्री अपने बेटे के साथ खेतो की सिचाई करके वापस लौट रहा था तभी जंगली हाथी ने केशव पैकरा पर हमला कर दिया जिससे केशव पैकरा की मौत हो गई जबकि केशव पैकरा का बेटा हाथी को देखकर भागने मे सफल रहा जिससे उसकी जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे पुलिस व वन विभाग की टीम जांच मे जुट गई है।