न्यूज
मामूली विवाद मे पिता ने अपने बेटे की कर दी हत्या।
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नागपुर जिले मे एक पिता ने मामूली विवाद मे अपने ही बेटे की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर जिले मे एक पिता अपने ही बेटे की हत्या कर दिया है। बताया जाता है की नागपुर शहर के पिपरा गांव में रामराव काकड़े एंव उनके बेटे सूरज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते पिता-पुत्र मे विवाद इतना बढ़ गया की रामराव काकड़े ने अपने बेटे सूरज पर स्टील की रॉड से वार कर दिया जिससे सूरज की हालत गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।