जिले मे आंधी-तूफान का कहर,04 की मौत एंव 100 घायल।
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में कुदरत ने ऐसा कहर बरसाया की 04 लोगो की मौत हो गई है जबकि 100 लोग घायल हो गये है। सीएम ने राहत एंव बचाव कार्य के लिए भी आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के कई क्षेत्रो मे अचानक आंधी-तूफान ने भिसड़ तबाही मचाया मचा दिया। आंधी-तूफान की तबाही से 04 लोगो की मौत हो गई है जबकि लगभग 100 लोग घायल हो गये है। इतना ही नही भिसड़ तबाही मे कई लोगो के घर क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि कई पेड़-पौधे भी उखड़ गये है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है। उएंव न्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘यह जानकर दुख हुआ कि अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में आपदा आई। इसमें मानव जीवन की हानि हुई। साथ ही कई लोग घायल हुए हैं, जिला और ब्लॉक प्रशासन, पुलिस, डीएमजी और क्यूआरटी टीमें आपदा प्रबंधन कार्यों में जुट गईं है और राहत प्रदान की जा रही है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मौत के मामले में परिजनों और घायलों को नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा प्रदान कराया जाएगा। मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी हूं और मुझे यकीन है कि जिला प्रशासन बचाव और राहत प्रदान करने के सभी उपाय जारी रखेगा।’