पेड़ पर लटकते मिला युवक-युवती का शव,जांच मे जुटी पुलिस।
राजगढ़। जिले मे एक युवक-युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव के जंगल मे एक प्रेमीयुगल ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। बताया जाता है की डोब गांव निवासी 20 वर्षीय रामचरण तंवर एंव परसपुरा गांव निवासी 19 वर्षीय युवती रोड़ी बाई का शव भोजपुर थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव के जंगल मे एक पेड़ पर लटकते मिला है। दोने के शव को जंगल मे बकरी चराने गए एक युवक ने देखा जिसकी जानकारी उसने तुरंत गाँव के चौकीदार को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप कर जांच मे जुट गई है।
उक्त मामले मे थाना प्रभारी सुनील केवट ने बताया कि युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को भी थी। युवक के मोबाइल में भी युवती की फोटो मिली है। घटना से पहले युवती घर से बकरी चराने के लिए गई थी जहां शायद दोनों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली है।