न्यूज
बोलेरो एंव बाइक की आमने-सामने भिड़ंत मे 03 की मौत।
बांदा। जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में बोलेरो एंव बाइक की आमने-सामने भिड़ंत मे 03 युवको की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो एंव बाइक की आमने-सामने भिड़ंत मे 03 युवको की मौत हो गई है। बताया जाता है की कमासिन कस्बा निवासी गुलाम मोहम्मद उम्र 20 वर्ष एंव उसका भाई राजू उम्र 14 वर्ष साथ ही हानव का ही और कमलेश साहू उम्र 25 वर्ष तीनों गुरुवार की सुबह ग्राम मुसीवा में लगने वाली बाजार में सब्जी बेचने गए थे। रात्री मे तीनों एक ही बाइक से घर वापस लौट रहे थे की रास्ते मे कमासिन-दांदौ मार्ग पर बोलेरो वाहन से आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे मे तीनों युवको की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।