न्यूज
अनियंत्रित होकर बाइक खड़े कार से टकराई,02 की मौत।
कन्नूर। कन्नूर मे अनियंत्रित होकर बाइक खड़े कार से टकरा गई हादसे मे 02 लोगो की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेरुकुन्नू क्रिस्तुकुन्नू के जोएल जोसेफ उम्र 23 वर्ष एंव चेरुकुन्नू पाडी के निरीचन जोमन डोमिनिक उम्र 23 वर्ष दोनों बाइक से कही जा रहे थे की रास्ते मे तालिपरम्बा शहर के पास बाइक अनियंत्रित होकर खड़े कार से टकरा गई। हादसे मे दोनों की मौत हो गई है।