व्यापारी ने दी जान, दूसरी पत्नी के कह सुनी चकार मे चली गई जान
UP की राजधानी लखनऊ में आज रविवार दोपहर एक मौरंग व्यापारी ने बीच चौराहे पर आत्म हत्या कर ली। व्यापारी ने अपने आप को दिन दहाड़े को गोली से मारली लिया। जब चौराहे पर गोली मारली व्यापारी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर राहगीर जहां के तहां रुक गए।तब किसी ने पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को घायल हालत में इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया पास चिकित्सालय ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया ।
लखनऊ की घटना गोमतीनगर के अवधपुरी इलाके की रहने वाला था।कुछ लोग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार का निवासी मौरंग व्यापारी नाम बाताया जरा है सतीश सोनी (39) ने यह दो शादियां किया था । मिली जानकारी के अनुसार पहली पत्नी बिहार में रहती थी । वहीं, दूसरी पत्नी गोमतीनगर के अवधपुरी मे रहती थी है। मिली जानकारी अनुसार शनिवार को सतीश दूसरी पत्नी से मिलने आया था। तभी कुछ कह सुनी होगी अपसा मे फिर घर से अपने अवधपुरी चौराहे के पास पहुंच कर व्यापारी अपने आप गोली मार ली