भाजपा सरकार मे असुरक्षित है महिलाए एंव बेटियाँ,देवसर विधायक क्षेत्र मे फरियाद लेकर थाने गई पीड़िता को पुलिसकर्मी बालपकड़ कर थाने से भगाया।
सिंगरौली। मध्यप्रदेश मे जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार चोरी,लूट,बलात्कार तो कट्टे की नोट पर लूटपाट हो रहा है। जिले मे फरियाद लेकर थाने गई पीड़िता को पुलिसकर्मी बालपकड़ कर थाने से बाहर कर दिया है।
बाइट – पीड़िता
देवसर विधायक क्षेत्र मे फरियाद लेकर थाने गई पीड़िता को पुलिसकर्मी बालपकड़ कर थाने से भगाया- ऐसा ही एक और दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां रक्षक ही भक्षक बन गये है। बेटियो की शिकायत सुनने के बजाय पुलिसकर्मी युवती का बाल पकड़कर थाने से बाहर कर दिया है। सरई थाना क्षेत्र निवासी एक युवती अपने पिता के साथ सरई थाना मे फरियाद लेकर गई था जहां उपेंद्र सिंह भदौरिया नमक पुलिसकर्मी ने पहले युवती के पिता के साथ गली गलौच किया एंव बाल पकड़कर मारा उसके बाद युवती के बाल पकड़ लिया उसके बाद उसके साथ बत्तमिजी किया और थाने से बाहर कर दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले की जांच एसडीओपी देवसर को सौप दिया है।