गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर चालक ने लोगो को कुचला,03 बच्चो की मौत एंव कई घायल।
धुले। जिले में गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर के सामने डांस कर रहे लोगों पर चढ़ा दिया जिससे 03 बच्चो की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी महाराष्ट्र के धुले मे गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर के सामने डांस कर रहे लोगों पर चढ़ा दिया जिससे 03 बच्चो की मौत हो गई है। बताया जाता है की गणेश विसर्जन के गांवो वालों ने एक ट्रैक्टर पर गणेश जी की मूर्ति जो विसर्जन करने क लिए ले जा रहे थे गणेश विसर्जन के दौरान कुछ लोग ट्रैक्टर के सामने डांस कर रहे थे जिसपर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को चढ़ा दिया जिससे 03 बच्चो की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलो को आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौक पर पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।
इन बच्चो की हुई मौत- शांताराम बागुल उम्र 13 वर्ष , शेरा बापू सोनवनेउम्र 6 वर्ष , लड्डू पावरा उम्र 3 वर्ष
यह लोग हुये घायल- गायत्री निकम पवारउम्र 25 वर्ष , विद्या भगवान जाधव उम्र 27 वर्ष , अजय रमेश सोमवंशी उम्र 23 वर्ष , उज्वला चंदू मालचे 23 वर्ष , ललिता पिंटू मोरे उम्र 16 वर्ष , रिया दुर्गेश सोनवने उम्र 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये है।