उतर प्रदेशन्यूज
खेलने के दौरान पानी मे गिरने से भाई-बहन की मौत।
बांका। बिहार के बांका मे खेलने के दौरान पानी मे गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनो पर दुखो का पहाड़ टूट गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया कला गांव मे अंकुश कुमार पिता भैरो यादव उम्र 08 वर्ष एंव प्रीति कुमारी पिता भैरो यादव उम्र 06 साल दोनों भाई-बहन अन्य बच्चो के साथ खेलते-खेलते पोखरा के पास पहुच गये जहां अंकुश कुमार एंव प्रीति कुमारी दोनों भाई-बहन का पैर फिसल गया जिससे दोनों पोखरे मे गिर गये जिससे दोनों की मौत हो गई है।