आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से माँ-बेटे की मौत।
विदिशा। जिले के लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धीरगढ़ क्षेत्र मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से माँ-बेटे की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धीरगढ़ के भीलाखेड़ी गांव निवासी सेठानी यादव उम्र 40 वर्ष अपने बेटे ब्रजपाल यादव उम्र 12 के साथ खेत पर सोयाबीन की कटाई करने के लिए गई हुई थी। सोयाबीन की कटाई करने के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट मे आने से माँ-बेटे दोनों की मौत हो गई है।
विदिशा सांसद और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की है। X पर ट्वीट करते हुए शिवराज ने लिखा कि विदिशा जिले के ग्राम भीलाखेड़ी में आकाशीय बिजली से 40 वर्षीय श्रीमत्री सेठानी बाई और 13 वर्षीय बालक बृजपाल के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, ॐ शांति