
कोरबा। जिले के ग्राम बैगामार में साँप की डंक से एक युवक की मौत हो गई है। गुस्साये लोगों ने साँप को जिंदा जला दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे साँप की डंक से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की बीते दिनो ग्राम बैगामार निवासी डिगेश्वर राठिया उम्र 22 वर्ष रात्री मे खाट पर मच्छरदानी लगा कर सोया हुआ था जिसे एक जहरीले साँप ने काट दिया जिससे युवक की हालत गंभीर हो गया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां उपचार के उसकी मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने साँप को जिंदा जला दिया है।