
कोरबा। जिले मे एक युवक बकरी चराने के लिए जंगलों मे गया हुआ था जहां बकरी चराने के दौरान वह भालू के पास गुफा के पास चला गया जहां भालू ने उसपर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के जटगा चौकी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बासिन के आमलीकुंडा गांव निवासी धनवार उम्र 38 साल रोज की तरह जंगलो मे बकरी चराने गया हुआ। युवक बकरी चराने के दौरान भालू को देखने के लिए भालू के गुफा के पास चला गया जैसे वह गुफा के पास पहुचा तो उसपर भालू ने हमला कर दिया और उसे नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया है। वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत के निर्देश पर प्राथमिक सहायता राशि 25000 रुपये परिक्षेत्र अधिकारी जटगा द्वारा मृतक की माता तुरतिया बाई को प्रदाय किया गया है।