फसल की सिचाई करने के दौरान करंट की चपेट मे आने से एक किसान की मौत।
केकड़ी। जिले मे फसल की सिचाई करने के दौरान एक किसान करंट की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम सूरजपुरा में खेतों में फसलों की सिंचाई करने के दौरान एक किसान करंट की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जाता है की संपत सिंह पिता किशन सिंह निवासी सूरजपुरा फसल को पानी देने के लिए उसने अपने खेत में स्थित बोरवेल को स्टार्ट चालू कर रहा रभि वह करंट की चपेट मे आ गया जिससे वह गंभीर रूप से अचेत होकर नीचे गिर गया। आसपास के लोगो ने संपत सिंह को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनो को सौंप दिया एंव मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है।