न्यूजमध्य प्रदेश
खाई मे गिरने से बाइक चालक की मौत,पीएम कराने जा रही पुलिस वाहन हुई दुर्घटना का शिकार।

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र मे एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पीएम के लिए ले जाते समय पुलिस वाहन भी दुर्घटना का शिकार हो गई जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार साकेत पिता ह्रदय लाल साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी घिनहागांव जो ड्यूटी से बाइक से अपने घर वापस जा रहा था की रास्ते मे चरकी पहाड़ी के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई जिससे बाइक चालक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव को पीएम कराने के लिए बोलेरों वाहन से जा रही थी। राजासरई में पुलिस वाहन एंव पिकअप में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे पुलिस वाहन मे सवार प्रधान आरक्षक और चालक घायल घायल हो गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।