कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति जन जाति निवारण समिति की बैठक सम्पन्न।
सिंगरौली। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग ने कहाँ कि अनुसूचित जाति वर्ग के 1 जनवरी 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक अत्याचार निवारण अधिनियम अतर्गत 99 प्रकरण प्राप्त हुयें जिनमें हत्या का 1, बलात्कार का 12 अपमान अभित्रास के 82 प्रकरण एवं लज्ज भंग के 4 प्रकरण प्राप्त हुयें जिनमें 99.75 लाख राशि स्वीकृत किया गया है। जिनमें 82 प्रकरणो में 99.75 लाख की राशि का भुगतान किया जा चुका है। अधिनियम अंतर्गत अनुसूचित जन जाति वर्ग के 1 जनवरी 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक 90 प्रकरण जिनमें हत्या का 1, लज्जा भंग के 5, बलात्कार 26 एवं अपमान अभित्रास के 58 प्रकरणो में 106.75 लाख स्वीकृत किया गया। जिनमें 90 प्रकरणो रूपयें 106.75 लाख का भुगतान किया गया है एंव अश्रितो गवाहो मजदूरी भत्ता, आहार, भरण पोषण हेतु राशि का वितरण किया गया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जन जागरण शिविरो के दौरान प्राप्त होने वाले सुझावो उनको अमल मे लाया जाये। साथ ही जन जन जागरण शिविरो में जन प्रतिनिधियों, अजाक्स के पदाधिकारियों के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियो को आमंत्रित करे। साथ शिवर के दौरान जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति के संदस्यों को भी आमंत्रित किया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देश दियें कि जन जागरण शिविरों के माध्यम से अनुसूचित जन जाति वर्ग के लोगो उनके अधिकारों एवं उनके लिए शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत करायें ताकि जन जाति वर्ग के नागरिक अपने अधिकारों के साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सके। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र में जन जागरण शिविर का आयोजन किया जाना शिविर आयोजन के पहले व्यापक स्तर पर शिविर का प्रचार प्रसार भी कराये।