उतर प्रदेशन्यूज

ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर एसपी ने एसएसआई एंव चौकी इंचार्ज सहित पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित।

अमरोहा। जिले मे पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई न करके पीड़ित किसान को ही थाने में बैठा लिया। दबंगों का सहयोग करने के मामले में एसपी ने रजबपुर थाने के एसएसआई व अतरासी चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नाजरपुर नाईपुरा निवासी अमरपाल सिंह की गांव में पैतृक भूमि है जिसमे उसने गन्ने और सरसों की फसल उगाया था। 17 दिसंबर की रात्री आरोपियों ने अवैध असलहों के बल पर अमरपाल सिंह की गन्ने और सरसों की फसल बर्बाद कर दी। विरोध करने पर अमरपाल सिंह जान से मारने की कोशिश की किया था। पीड़ित अमरपाल सिंह ने पुलिस को सूचना दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर जब पुलिस पहुची उसके पहले आरोपी मौके से फरार हो गये थे। उक्त मामले मे पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई न करके पीड़ित किसान को ही थाने में बैठा लिया था। आरोपी कोर्ट में चल रहा मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। पुलिस से न्याय नही मिलने पर पीड़िता ने उक्त मामले की शिकायत एसपी से किया था। उनके निर्देश पर चरन सिंह, भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह और पिंटू के खिलाफ रिपोर्ट हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जांच कराई तो रजबपुर थाने के एसएसआई अभिलाष प्रधान, अतरासी चौकी इंचार्ज विकास त्यागी, पीआरबी तैनात हेड कांस्टेबल लोकेंद्र, अरविंद और बीट सिपाही इरशाद चौधरी की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सीओ सिटी की जांच में सामने आया कि जिस दिन यह घटना हुई उसे दिन इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह छुट्टी पर थे। थाने की जिम्मेदारी एसएसआई अभिलाष प्रधान पर थी। पूरे प्रकरण में अभिलाष प्रधान ने भी लापरवाही बरती। उनकी शह पर ही पीड़ित किसान को थाने में नियम विरुद्ध बैठाया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। एसपी ने रजबपुर थाने के एसएसआई व अतरासी चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button