वोट डालने वाले मतदाताओं को होटल, रेस्तरां, सैलून, मॉल, ढाबे और कॉफी शॉप्स में मिलेगी भारी छूट।

दिल्ली। मतदान को बढ़ावा देने के लिए ‘चैंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज’ (CTI) ने एक अनोखी पहल की है। इसके तहत वोट डालने वाले मतदाताओं को होटल, रेस्तरां, सैलून, मॉल, ढाबे और कॉफी शॉप्स में भारी छूट मिलेगी। यह अनोखी पहल दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मतदान को बढ़ावा देने के लिए ‘चैंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज’ (CTI) ने की है।
यहाँ मिलेगी छुट-
- सैलून और ब्यूटी पार्लर – 20% से 50% छूट
- कॉफी शॉप और फूड आउटलेट्स – आकर्षक ऑफर्स और छूट
- रेस्तरां, होटल और ढाबे – 10% से 30% तक छूट
- मॉल और शॉपिंग स्टोर्स – 10% से 50% तक छूट
इस पहल में दिल्ली के 500 से अधिक सैलून और ब्यूटी पार्लर जुड़ चुके हैं। इसके अलावा कई रेस्तरां, होटल, मॉल और अन्य व्यवसायों ने भी इस अभियान को समर्थन दिया है। CTI के मुताबिक, यह छूट मतदान के अगले दिन यानी 6 फरवरी को दी जाएगी। खासतौर पर सैलून और ब्यूटी पार्लर में आने वाले ग्राहकों को फेशियल, शेव, हेयरकट, मसाज और डी-टैन ट्रीटमेंट जैसी सेवाओं पर 20% से 50% तक की छूट मिलेगी। लोकतंत्र को मजबूत करने की पहल, वोट डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना, व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद, खाने-पीने और सैलून जैसी सेवाओं में बड़ा डिस्काउंट
ऐसे मिलेगा आफ़र का लाभ–
- 5 फरवरी को वोट डालें
- मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाएं
- 6 फरवरी को सैलून, होटल, मॉल या रेस्तरां में जाकर छूट पाएं
बृजेश गोयल ने कहा, “अगर इस पहल से 5 फरवरी को ज्यादा लोग वोट डालते हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छी बात होगी। लोगों को अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।” मतदान तिथि: 5 फरवरी 2025, छूट मिलने की तिथि: 6 फरवरी 2025, रिणाम घोषित होने की तिथि: 8 फरवरी 2025