नेशनल न्यूजन्यूज

Pig Kidney Transplant: वैज्ञानिकों ने सुअर की किडनी इंसान में लगाकर बचाई इंसान की जान।

Pig Kidney Transplant: वैज्ञानिकों ने पहली बार जीन-संशोधित सुअर की किडनी ( Pig Kidney Transplant) को इंसान में प्रत्यारोपित करने में सफलता पाई है। 66 वर्षीय टिम एंड्रयूज नामक मरीज पर यह सर्जरी जनवरी के अंत में की गई थी, और वह अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस उपलब्धि से किडनी फेल्योर से जूझ रहे लाखों मरीजों को नई उम्मीद मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार वैज्ञानिकों ने विशेष रूप से जीन-संशोधित सुअर की किडनी को मानव शरीर में प्रत्यारोपित किया है। टिम एंड्रयूज उम्र 66 वर्ष नामक व्यक्ति की सर्जरी मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल मे जनवरी के अंत में की गई थी। टिम एंड्रयूज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। । सुअर की किडनी का सफल प्रत्यारोपण चिकित्सा विज्ञान में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। इंसानों में सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट करने का यह पहला मामला है. लेकिन हमें अभी यह जानना होगा कि ट्रांसप्लांट के 3 घंटे, 1 महीना या 3 महीना बाद ये किडनी कैसे कार्य करती है. जिसके लिए भविष्य में किसी जीवित व्यक्ति पर एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है. हालांकि, अभी यह सफलता मील का पत्थर साबित होगी. क्योंकि, दुनियाभर में कई लोगों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसके कारण शारीरिक अंगों की भारी कमी है और ऐसे लोगों में किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत वाले बहुत लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button