न्यूजमध्य प्रदेश
मरीज को ले जा रही एंबुलेंस मे लगी आग, एंबुलेंस जलकर हुई राख।

खंडवा। जिले मे इच्छापुर हाईवे पर मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई है गंभीर रूप से घायल मरीज को उपचार के लिए इंदौर भिजवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के देशगांव के पास इंदौर इच्छापुर हाईवे पर एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। बताया जाता है की एक महिला मरीज को एंबुलेंस मे ले जाया जा रहा था की रास्ते मे इच्छापुर हाईवे पर अचानक आग लग गई समय रहते ड्राइवर ने एंबुलेंस रोककर मरीज को नीचे उतारा। देखते ही देखते एंबुलेंस में आग़ की लपटें उठने लगी और जो ऑक्सीजन का सिलेंडर था वह ब्लास्ट हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुची देशगांव चौकी पुलिस ने मरीज को दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे इंदौर भिजवाया।