पुलवामा अटैक के बाद हुए “सबसे बड़े आतंकी हमले” ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर फिर से पुलवामा से बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है!, इस जघन्य हत्याकांड के लिए केंद्रीय गृहमंत्री जिम्मेदार हैं!- जीतू पटवारी

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। जम्मू कश्मीर के पर्यटक स्थल मे भीषण आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त की एंव दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।
जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद हुए “सबसे बड़े आतंकी हमले” ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर फिर से पुलवामा से बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है! 26 से अधिक लोगों की मौत का जवाब अब सीधे @PMOIndia से ही आना चाहिए! क्योंकि, @AmitShah द्वारा की जा रही आंतरिक सुरक्षा पर अब देश को गंभीर संदेह हो गया है! देश के दुश्मनों का दुस्साहस देखिए, आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी! इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग भी निकले! सच यह भी है @narendramodi सत्ता सिर्फ बात/बयान से देश की आंतरिक सुरक्षा सुधारना चाहती है! जैसे ही बवाल मचता है, बहाने बनाने लग जाती है! यह शर्मनाक है! इस जघन्य हत्याकांड के लिए केंद्रीय गृहमंत्री जिम्मेदार हैं! @BJP4India सरकार को जांच और कड़ी कार्रवाई के साथ उनका इस्तीफा भी तत्काल लेना चाहिए! पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं! दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भी प्रभु से प्रार्थना! केंद्र सरकार को घायलों की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए! – श्री जीतू पटवारी