न्यूजमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने डीजल के अवैध परिवहन एवं बिक्रय की जॉच हेतु जॉच दल का किया गठन।

सिंगरौली। पड़ोसी राज्यों से टैंकर के माध्यम से डीजल परिवहन कर जिले में विक्रय किये जाने संबधी जॉच हेतु कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला द्वारा अवैध डीजल के परिवहन विक्रय के रोकथाम हेतु अनुभागवार जाँच दल का गठन किया गया है जिसके तहत अनुभाग सिंगरौली में उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली के नेतृत्व में जॉच दल गठित कर जॉच दल में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा जिला आपूर्ति अधिकारी ,तहसीलदार सिंगरौली नगर सहित संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को अवैध डीजल परिहवन एवं विक्रय की जॉच हेतु दल में शामिल किया गया है।

कलेक्टर के द्वारा अनुभाग देवसर में उपखण्ड अधिकारी देवसर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर सहायक आपूर्ति अधिकारी,तहसीलदार देवसर,संबंधित थाना प्रभारी के दल में जॉच दल में नियुक्त किया गया। कलेक्टर के द्वारा अनुभाग चितरंगी के लिए उपखण्ड अधिकारी चितरंगी के नेतृत्व में जॉच दल गठित किया गया है। जॉच दल में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चितरंगी ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चितरंगी तहसीलदार चितरंगी सहित संबंधित थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। संबंधित जॉच दल द्वारा पड़ोसी राज्यों से लाए जा रहे डीजल की वैधानिकता एवं आवश्यक दस्तावेजों की जाँच कर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगें। साथ आम जन किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान करने के लिए मोबाईल नम्बर 9479955800 पर संपर्क कर सकते हैं शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button