कमिश्नर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की सिविल डिफेंस तैयारियों की समीक्षा।

सिंगरौली। देश की वर्तमान स्थितियों तथा आपरेशन सिंदूर को ध्यान में रखकर रीवा संभाग के सभी जिलों में सिविल डिफेंस की तैयारियाँ कर ली गयी हैं। कमिश्नर बीएस जामोद ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की जिलेवार समीक्षा किया।
कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों में शासन के निर्देशों के अनुरूप सिविल डिफेंस की अच्छी तैयारी कर ली गयी है। प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से सिविल डिफेंस, वालेंटियर्स चुनकर उन्हें प्रशिक्षण दें। प्रमुख औद्योगिक संस्थानों तथा संवेदनशील स्थालों का निरीक्षण कर ले। इन स्थानों में आपदा प्रबंधन और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मौक ड्रिल भी कर लें। सभी कलेक्टर आपदा प्रबंधन के लिए नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी तैनात कर दें।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों में प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में सायरन की व्यवस्था कर लें। वालेंटियर्स के रूप में पूर्व सैनिक, एनसीसी, एनएसएस, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी तथा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं विद्यार्थियों को शामिल करें। इन्हें आपदा प्रबंधन का पूरा प्रशिक्षण दें। सभी जिलों में कम्युनिकेशन प्लान के फोन नंबरों को अपडेट कर दें। आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रमुख विभागों के अधिकारियों का व्हाटसएप ग्रुप भी बना लें। आपातकाल में उपचार व्यवस्था देने के लिए सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी पूरी व्यवस्था कर लें। ब्लड बैंक में उपलब्ध खून की प्रतिदिन समीक्षा करें। ब्लड बैंक में पर्याप्त खून उपलब्ध रहे। इसके लिए समुचित प्रयास करें। जिले में फायरबिग्रेड को चुस्त दुरूस्त रखने के साथ सभी प्रमुख सार्वजनिक भवनों में आग बुझाने की समुचित व्यवस्था करें। होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला आदि में रूकने वाले की प्रतिदिन सूची थाने के माध्यम से प्राप्त करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों में कंट्रोल रूम 24 घण्टे खुले रहें। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बड़े औद्योगिक संस्थान तथा प्रमुख धार्मिक स्थलों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रखें। ब्लैकआउट के संबंध में शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। खाद्यान्न भण्डारण तथा वितरण के संबंध में भी आवश्यक व्यवस्थाऐं करें। विस्फोटक के भण्डारण स्थालों का भी निरीक्षण अनिवार्य रूप से करायें। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से एक बजे की बीच आपदा प्रबंधन के संबंध में वस्तु स्थिति की जानकारी ली जायेगी। सोशल मीडिया तथा अन्य संचार माध्यमों में तथ्यहीन और आफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर कड़ी कार्यवाही करें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डीआईजी राजेश सिंह ने कहा कि प्रमुख स्थलों पर मॉकड्रिल आवश्यक करें। ब्लैकआउट की स्थिति में कार्यालयों एवं पुलिस थानों में बिजली और प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था करें। पेट्रोल पंपों की भी सतत निगरानी करें।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर ने कहा कि सिविल डिफेंस के संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली गयी है। आपदा प्रबंधन के संबंध में आदेश और निर्देश जारी कर दिये गये हैं। तथा जिला एवं तहसील स्तर पर भी कंट्रोल स्थापित कर लिया गया है। वही वलेंटियर की सूची तैयार कर ली गई है। साथ 105 सेक्टर चिन्हित कर लिए गए है फायर सेफ्टी की पूरी तैयारी है। जिला अंतर्गत 84 पेट्रोल पम्प तथा 20 गैस एजेसिंया है वही जिले में आपातकालीन स्थिति से निपटने के ब्लड की भी पर्याप्त व्यवस्था है।