एमपी मे यह कैसा जंगल राज! राशन लेने गए युवक की गोली मारकर हत्या।

एमपी। प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है और जंगल राज के हालात हैं। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाने वाला कोई कांड नहीं होता हो! एमपी के छतरपुर जिले में राशन लेने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। जीतू पटवारी ने x पर पोस्ट किया है की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर छतरपुर में एक दलित को, राशन मांगने पर आज गोली मार दी गई! यही है मोदीजी का नया भारत!
जाने क्या है पूरा मामला- छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव में रविवार की सुबह सरकारी राशन दुकान से राशन वितरण हो रहा था. वहीं राशन वितरण को लेकर पंकज प्रजापति नाम के युवक का सामग्री को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवक पंकज प्रजापति अपने कुछ लोगों के साथ आया और सरकारी राशन दुकान पर फिर विवाद करने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि राशन दुकान संचालन करने वाले परिवार की ओर से प्रवीण पटेरिया ने गोली चला दी. गोली पंकज प्रजापति को जा लगी. इधर, गोली चलने के बाद मौके से अन्य लोग भाग गए, जबकि पंकज प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया. खून से लथपथ पंकज प्रजापति को परिजन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन ग्वालियर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। . पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों प्रवीण पटेरिया नवीन पटेरिया और रामस्वरूप पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मध्य प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति इतनी ख़राब हो गई है कि राशन मांगने पर गोली मारी जा रही है। छतरपुर जिले में राशन लेने गए दो युवकों पर गोली चलाए जाने से एक युवक की मौत हो गई। राशन मांगने पर हत्या कर दिया जाना बताता है कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है और जंगल राज के हालात हैं। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाने वाला कोई कांड नहीं होता हो। दुर्भाग्य की बात है कि सरकार इन हालात से मुंह मोड़े हुए है- श्री नाथ