डीएव्ही त्रिदिवसीय क्लस्टर क्रीड़ाउत्सव समारोह का हुआ आयोजन।

सिंगरौली। विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा के प्रति समर्पित समस्त डीएव्ही स्कूल जोन डी छात्र-छात्राओं को खेलकूद, शिक्षण और सांस्कृतिक क्षेत्र में अनवरत अवसर प्रदान करता रहता हैं। परिणामत: विद्यालय के विद्यार्थी भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करते रहते हैं।
त्रिदिवसीय क्लस्टर जोन डी क्रीडाउत्सव का समापन डीएव्ही व स्कूल अमलोरी में समापन समारोह हर्षोल्लाह के साथ संपन्न हुआ। शतरंज अंडर-17 बालक वर्ग सेमीफाइनल डीएव्ही अमलोरी और डीएव्ही सूर्यविहार में हुआ । इसमें डीएव्ही सूर्यविहार ने डीएव्ही अमलोरी के टीम को पराजित कर फाइनल में पहुंच कर डीएव्ही सूर्यविहार और डीएव्ही दुद्धिचुआ के बीच में खेला गया, इसमें डीएव्ही सूर्य विहार विजेता बना। समारोह में सभी खेलकूद प्रतियोगिता विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
डीएव्ही अमलोरी के प्रधानाचार्य अमित सिंह भाटिया ने समारोह में उपस्थित अन्य डीएव्ही विद्यालय के प्राचार्य तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रयत्न एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही साथ छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहे कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा ही नहीं वरन जीवन के लिए अनिवार्य है।
उक्त अवसर पर डीएव्ही अमलोरी के प्रधानाचार्य अमित सिंह भाटिया, डीएव्ही निगाही के प्रधानाचार्य शैलेश सिंघल, सूर्य विहार के प्रधानाचार्य मृत्युंजय तिवारी मौजूद रहे।