न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
सिंगरौली जिले मे 02 लुटेरों की हुई गिरफ्तारी के साथ एक मोटरसाइकिल भी किया जब्त!

सिंगरौली। कोतवाली पुलिस थाना बैढ़न प्रभारी अशोक सिंह परिहार के समूह में पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 25 हजार रुपये की लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने की पहचान अतुल उर्फ गोलू शर्मा और अजय कुमार साकेत के रूप में की गई। आरोपियों के पास जो लूट की राशि थी उसे भी पुलिस ने पूरी राशि बरामद कर ली है और साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने कहा की कोतवाली पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से यह मामला जल्द ही सुलझा दिया गया है, और दोनों आरोपियों पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।