न्यूजमध्य प्रदेश
आज जिले के प्रभारी मंत्री सेवा पखवाड़ा अभियान के विभिन्न कार्यक्रमो में करेगी शिरकत।

सिंगरौली। श्रीमती सम्पतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वाथ्य यंत्रिकी विभाग एवं सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री का जिले में आगमन हुआ। प्रभारी मंत्री सेवा पखवाड़ा अभियान के विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेगी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित ट्रामा सेंटर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेगी तथा देश के प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के सीधा प्रसारण को भी देखा जायेगा। साथ ही पखवाड़े के तहत आयोजित रक्तदान शिविर ,स्वास्थ्य शिविर एवं एक बगिया मॉ के नाम कार्यक्रम तथा नमो पार्क का भी अवलोकन करेगी। इसके अलावा भी सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित अन्य कार्यक्रमो मे भी शिरकत करेगी।