न्यूजमध्य प्रदेश
स्वस्थ पीढ़ी की ओर कदम: दुद्धिचुआ सेक्टर-बी में बच्चों को मिली हेल्दी ईटिंग की सीख।

सिंगरौली। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत दुद्धिचुआ सेक्टर-बी आंगनवाड़ी केंद्र में हेल्दी ईटिंग कैम्प आयोजित कर बच्चों और किशोरियों को संतुलित आहार व मोटापे से बचाव की जानकारी दी गई।
कैम्प में बच्चों का बीएमआई, ऊंचाई और वजन मापा गया। विशेषज्ञों ने खानपान में कम नमक और कम चीनी अपनाने की आदत डालने पर जोर दिया।
साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के घर-घर जाकर उन्हें स्वास्थ्य जांच व समय पर टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया।