डीह बाबा मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान, वार्डवासियों ने ली स्वच्छता की शपथ

सिंगरौली। स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के तहत नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के निर्देशन में शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 45 नौगड़ स्थित डीह बाबा मंदिर प्रांगण में सामूहिक श्रमदान कर साफ-सफाई की गई।
वार्ड क्रमांक 45, नौगड़ स्थित डीह बाबा मंदिर प्रांगण में भी वार्डवासियों और नगर निगम टीम ने सामूहिक श्रमदान कर परिसर की सफाई की। इस दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और संकल्प कराया गया कि वे अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखेंगे, सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं होने देंगे और सप्ताह में एक दिन श्रमदान कर साफ-सफाई में योगदान देंगे। अभियान के दौरान वार्डवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और प्रेरित किया गया कि वे अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें। साथ ही संकल्प दिलाया गया कि सप्ताह में कम से कम एक दिन सार्वजनिक स्थलों की स्वयं सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी देंगे।