कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया सख्त संदेश, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लक्ष्य को समय पर करें पूरा.

सिंगरौली। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब सिर्फ योजनाओं के नाम पर रिपोर्ट नहीं चलेगी, काम भी दिखाना होगा। खासतौर पर मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में पंजीयन और लक्ष्यपूर्ति पर खास ध्यान दिया जाए।
जिले में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत अधिकाधिक कंपनियों का पंजीयन कराया जाए ताकि लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना सिर्फ घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं, बल्कि बेरोजगार युवाओं के सपनों से जुड़ा संकल्प है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कंपनियों का पंजीयन जल्द से जल्द पूरा कर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए।