सिंगरौली में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हुआ सम्मान समारोह, बुजुर्गों को दिया गया विशेष सम्मान

सिंगरौली। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में एक भव्य वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह एवं प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह की शुरुआत में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर ने बुजुर्गों का शाल और श्रीफल से सम्मान कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं जैसी योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि विधायक रामनिवास शाह ने अपने संबोधन में कहा कि “वृद्धजन समाज की वह मजबूत नींव हैं, जिनके अनुभवों से नई पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलता है। सरकार बुजुर्गों के जीवन को सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका अधिक से अधिक लाभ उठाया जाना चाहिए।”
जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह ने भी बुजुर्गों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “बुजुर्गों का अनुभव एक जीवित ज्ञानकोश है, जिससे युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए।” कार्यक्रम में वृद्धजनों ने अपने जीवन अनुभव साझा किए और भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। अंत में सभी सम्मानित बुजुर्गों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। समारोह में बुजुर्गों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।