डिप्टी सीएम के स्टाफ पर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर का हमला: लोहे की रॉड से सिर पर वार, बेटी से की अभद्रता

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के स्टाफ पर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर द्वारा हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इंस्पेक्टर ने नशे की हालत में डिप्टी सीएम कार्यालय में तैनात रवींद्र शुक्ला की बेरहमी से पिटाई कर दी और उनकी बेटी से भी अभद्रता की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 2 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे की है। गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने रवींद्र शुक्ला की कार को टक्कर मार दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। विवाद के दौरान आरोपी ने कहा कि “आगे चलकर हिसाब कर लेंगे।” रवींद्र शुक्ला उसके पीछे-पीछे कौशलपुरी, खरगापुर स्थित घर तक पहुंच गए। वहीं पहुंचते ही आरोपी इंस्पेक्टर ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया। इसी बीच आरोपी के बेटे भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मिलकर रवींद्र की जमकर पिटाई की।
आरोप है कि इंस्पेक्टर घर के अंदर गया और लोहे की रॉड लेकर आया, जिससे उसने रवींद्र के सिर पर जोरदार वार कर दिया। हमले में रवींद्र गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए। इस दौरान आरोपी और उसके बेटों ने रवींद्र की बेटी के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता भी की। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर घायल रवींद्र को अस्पताल पहुंचाया। बाद में उन्होंने गोमतीनगर विस्तार थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह और उनके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।