जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ट्रोमा सेंटर में आग, 08 मरीजों की दर्दनाक मौत

जयपुर। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रविवार देर रात आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा रात करीब 11:20 बजे दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।
राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में रविवार देर रात एक भयानक हादसा हुआ। ट्रोमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे आठ मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। आग इतनी तेज थी कि धुआं पूरे वार्ड में फैल गया और मरीज, परिजन व अस्पतालकर्मी घबरा गए। आग लगने के समय आईसीयू और सेमी-आईसीयू में कुल 18 मरीज भर्ती थे, जिनमें 11 उसी वार्ड में थे जहां आग भड़क उठी। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन लपटों और जहरीले धुएं के कारण राहत कार्य मुश्किल हो गया। कई मरीजों को खिड़कियों और दरवाजों के रास्ते बाहर निकाला गया, और सड़क पर बेड लगाकर उन्हें ऑक्सीजन और प्राथमिक उपचार दिया गया।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द तथ्य सामने लाए जाएं। उन्होंने कहा कि शासन किसी भी स्थिति में लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि न्याय हर हाल में मिलेगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दुखद नहीं बल्कि राज्य के लिए चिंताजनक संदेश है। सीएम ने साफ कहा—“दोषी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।”